राशन कार्ड से वंचित परिवारों की पहचान बनेगी फेमिली आइडी
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अवधेश कुमार बाजपेयी ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत राशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बने राशन कार्ड एक तरह से पहचान पत्र का भी काम करते हैं। राशन कार्ड की पात्रता सूची से बाहर अनेकों परिवार ऐसे हैं जिनके राशन कार्ड नहीं हैं। ऐसे में फेमिली आइडी उनकी पहचान बनेगी। फेमिली आइडी बनाने के लिए पोर्टल पर आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। जिनके पास राशन कार्ड है उनकी फेमिली आइडी राशन कार्ड की संख्या को माना जाएगा मुख्य विकास अधिकारी डा. अवधेश कुमार बाजपेयी ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में निवास करने वाले सभी परिवारों की जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, फेमिली आइडी बनाने की योजना चल रही है। इसी फेमिली आइडी से ही भविष्य में शासन की संचालित योजनाओं का ऐसे परिवार लाभ हासिल कर सकेंगे। ऐसे में जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं वह स्वेच्छा से फैमिली आइडी प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि फेमिली आइडी के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर होना जरूरी है। इसके साथ ही उनका आधार नंबर किसी मोबाइल नंबर से लिंक होना भी अनिवार्य है। ताकि परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर ओटीपी के जरिए सत्यापित हो सके। यदि आधार से लिंक नंबर बदल गया है तो आवेदक को नवीन व सही मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराते हुए अपडेट कराना होगा। इसके उपरान्त आवेदक को अपना पंजीकरण फेमिली आइडी पोर्टल (फेमिली आइडी डाट यूपी ‘डाट गवर्नमेंट डाट इन) पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से करना होगा। आवेदक अपने नाम व मोबाइल नम्बर के माध्यम से मोबाइल ओटीपी व कैप्चा का उपयोग कर पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण करेगा।यदि परिवार के पास पूर्व से राशन कार्ड उपलब्ध है तो फैमिली आइडी पोर्टल पर आधार नंबर के साथ लागिंग करने पर यह मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फेमिली आइडी उपलब्ध है। आवेदक दिए गए टैब पर क्लिक करके अपना फेमिली आइडी प्रिंट- डाउनलोड कर सकते हैं।