दैनिक केसरीया हिंदुस्तान दिनेश वर्मा
घटिया -उज्जैन जिले के घट्टीया तहसील मुख्यालय पर संस्कार कॉन्वेंट स्कूल घट्टीया में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह में विद्यार्थियों ने आज मॉडल बनाए। उक्त मॉडल में दूषित जल को स्वच्छ कैसे स्वच्छ बनाए ,मानव शरीर की संरचनाएं,रक्त संचार ,सूर्य मंडल इत्यादि पर थे।मॉडल बनवाने का उद्देश्य विद्यार्थी को विज्ञान और साइंस आफ टेक्नोलॉजी के प्रति जागरूकता करना था।छात्र-छात्राओं अपने शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर यह मॉडल तैयार कर विज्ञान के प्रति अपनी रुचि दिखाई,
यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य श्री रविंद्र सिंह पंवार द्वारा प्राप्त हुई।।