*रास्ता रोककर मारी गोली ,दो घायल*
====================
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
जैथरा नगर से वापस जा रहे गांव महाकिया निवासी एक व्यक्ति जो अपने ड्राइवर के साथ घर वापस जा रहा था । नामजद कस्बा निवासी पिता पुत्र ने रास्ता रोककर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी।
मंगलवार को गांव महाकिया के रहने वाले ज्ञानेंद्र अपने ड्राइवर के साथ अपनी गाड़ी से गांव वापस जा रहे थे। रात्रि लगभग 9:30 बजे कस्वा के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी पारस यादव अपने पिता रामवीर के साथ अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक लेकर मोटरसाइकिल से ज्ञानेंद्र की रस्ता रोक कर खड़ा हो गया। बताया जाता है पुरानी घटना को लेकर पारस यादव पिता रामवीर सिंह के साथ गाली गलौज करने लगा। ज्ञानेंद्र ने विरोध किया तो पारस ने दोनों के ऊपर अपनी दोनाली बन्दूक से फायर कर दिया जिससे दोनों घायल होकर गिर पड़े। रास्ते से गुजर रहे विजय प्रताप सिंह घायलों को उपचार हेतु जैथरा ले आये।
थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जांच कर सत्यता के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।