रिश्तेदारी में घूमने आए युवक की दरवाजे से बाइक हुई चोरी बाइक चोर की तलाश में जुटी पुलिस
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के अलीगंज कस्बे के आर डी इंटर कालेज बाली गली में दरवाजे के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई।सी सी टी वी कैमरे में चोरी की वारदात रिकार्ड हुई है।पुलिस अज्ञात बाइक चोर की तलाश में जुटी है।पीड़ित की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोर के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ली है।और अज्ञात बाइक चोर की तलाश में पुलिस जुट गई है।जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार दोपहर की है जहां अजयपाल सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी मोहल्ला गंगा दरवाजा अपने रिश्तेदार बदन सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी आर डी स्कूल बाली गली में अपनी पैशन प्रो मोटरसाइकिल UP82S6176 लेकर आया रहा।बाइक खड़ी करके अन्दर चले गए।तभी किसी अज्ञात चोर ने बाइक चोरी कर ली।बाहर निकल कर देखा तो बाइक गायब थी।अज्ञात चोर मोटर साइकिल चोरी करके ले जाते कैमरे में रिकार्ड हुआ है।कैमरे के आधार पर पुलिस अपराधी की तलाश में जुटी है।मोटर साइकिल चोरी करने का वीडियो शनिवार को बहार आया है।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।वहीं अलीगंज थाना पुलिस वीडियो के आधार पर चोर की पहचान कर रही है।मामले पर थाना प्रभारी निर्दोष सेंगर ने बताया है कि मोटर साइकिल चोरी की वारदात हुई थी ।चोरी की वारदात कैमरे में रिकार्ड हुई है।वीडियो के आधार पर अपराधी की तलाश की जा रही है।जल्द ही गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली जायेगी।