दैनिक केसरीया हिंदुस्तान
एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र में रिश्ते के मामा ने छः वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।पुलिस ने पिता की लिखित तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ली है।घटना बीते बुधवार की है जब पड़ोस का ही रहने वाला भीम सेन मासूम बच्ची को खेलने के लिए बुला कर ले गया और घर के आगे वाले हिस्से में ले जाकर बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने लगा।यहां तक कि दरिंदे ने मासूम के गुप्तांगों में उंगली डाल दी।बच्ची के साथ ओरल सेक्स कर दिया।जब काफी समय तक बच्ची मां के पास नहीं लौटी तो मां ने अपने बेटे को बच्ची को देखने भेजा ।जब मां ने बच्ची से पूछताछ की तब जाकर मासूम ने अपने साथ हो रहे लम्बे समय से हो रही दरिंदगी का सनसनी खेज खुलासा किया।मासूम की आपबीती सुनकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई।चूंकि बात बेटी के भविष्य की थी इसलिए मां ने इस वारदात के बारे में अपने पति को भी बताना उचित नहीं समझा।सहमी सहमी रह रही पत्नी के बताने पर उसने पूरे घटनाक्रम से अपने पति को अवगत कराया।मासूम के पिता ने आरोपी रिश्ते के मामा भीमसेन उम्र 38 वर्ष के विरुद्ध जैथरा कोतवाली में लिखित तहरीर दी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सोमवार दोपहर को रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं।जानकारी के अनुसार आरोपी का बच्ची के घर आए दिन आना जाना था चूंकि बच्ची अपनी ननिहाल में रह रही थी इसलिए पड़ोस का आरोपी भीमसेन रिश्ते का मामा लगता है।आरोपी जब भी मौका पाता तब तब आए दिन बच्ची के साथ दरिंदगी करता रहा।जब बच्ची ने पूरी बात अपनी मां को बताई तो जिसने भी सुना उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।फिलहाल पुलिस ने मासूम बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाया है।पीड़िता की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना बीते बुधवार की है देर शाम को आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है।मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ है।मां ने न्याय की मांग की है।