भूपेंद्र सिंह दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बीते 3 मार्च को अज्ञात युवकों द्वारा चलती बस में अचानक पत्थरबाजी करने से सिरमौर में पदस्थ डॉक्टर की सर में चोट लगने के कारण मौत हो गई थी, जिसके बाद चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए उक्त मामले में आरोपियों की तलाश शुरू की जिसके पश्चात जांच के दौरान 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के संबंध में चोरहटा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी राम वैरागी पिता बाबूदास वैरागी उम्र 56 वर्ष निवासी धार रोड इन्दौर हाल चालक इंटरसिटी बस क्रमांक एमपी 07 जेडए 9090 को लेकर नया बस स्टैंड रीवा से इंदौर के लिए रवाना हुआ जिसमें 16 यात्री यात्रा कर रहे थे करीब शाम 6:30 बजे बस सतपुड़ा आईटीआई चोरहटा के सामने पहुंचने पर अज्ञात व्यक्तियों ने दो पत्थर ड्राइवर के सामने के शीशे में मारे जिससे शीशा टूट कर पत्थर अंदर प्रवेश किया बस के केबिन में ड्राइवर सीट के पीछे यात्रा कर रहे डॉक्टर हीरामणि कोरी निवासी पटेहरा रीवा के सिर पर लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए साथ ही ड्राइवर के नाक में चोट आई दूसरा पत्थर बस की दाहिनी और की खिड़की में लगने से कांच टूट गया बस चालक की सूचना पर मौके पर 100 डायल एफआरबी वाहन मौके पर तत्काल पहुंच कर गंभीर घायल डॉक्टर को एसजीएमएच भर्ती कराया गया एवं चालक राम वैरागी की रिपोर्ट पर थाना चौरहटा में अपराध क्रमांक 114/2025 धारा 296, 115(2), 351 (2), 324 (4), 125, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया इसी बीच घायल की अधिक रक्तस्त्राव के कारण उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जिससे प्रकरण में धारा 103(1),109,61(2),249(क),238(क) बढाई गई।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ रीतू उपाध्याय एवं नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी एवं शहर के सभी थाना प्रभारी, साइबर एवं क्राइम सेल के सभी अधिकारी घटना स्थल पहुंचे काफी पूछताछ पर यह बात प्रकाश में आई कि जय भवानी ट्रेवल्स के संचालक एवं इंटरसिटी ट्रैवल्स के बीच आपसी व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के कारण विवाद की स्थिति थी जिससे नुकसान पहुंचाने की गरज से अज्ञात बदमाशों से पत्थर फेकें जाकर अवरोध एवं भय का वातावरण पैदा करने का प्रयास किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम दिव्यांश सिंह बघेल उर्फ गोलू पिता देवेन्द्र सिंह बघेल उम्र 25 वर्ष निवासी खैरहन थाना सिरमौर जिला रीवा (म.प्र.), दो नफर विधिविरूद्ध बालक बताया गया है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती डा. रितु उपाध्याय, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी, थाना प्रभारी चोरहटा निरी. आशीष मिश्रा, थाना प्रभारी वि.वि. निरी. हितेन्द्रनाथ शर्मा, थाना प्रभारी समान निरी. विकास कपीस, थाना प्रभारी सिविल लाइन निरी. कमलेश साहू, महिला थाना प्रभारी श्रीमती निशा मिश्रा, वैकुण्ठपुर थाना प्रभारी निरी. विजय सिंह बघेल, निरी वीरेन्द्र सिंह, उनि गौरव मिश्रा उनि0 मृगेन्द्र सिंह उनि0 दीपक तिवारी सायबर सेल उनकी टीम, उनि0 अरविन्द सिंह राठौर थाना प्रभारी कोतवाली, उनि0 प्रशांत शुक्ला चौकी प्रभारी नौवस्ता, एवं सउनि नीरज सिंह, सउनि राजेश तिवारी, प्र.आर. 576 के.पी. आर0 रविशंकर द्विवेदी, आर0 अरूणेन्द्र सिंह, प्र0 आर0 शरद सिंह, आर0 अशीष त्रिपाठी, आर0 मंयक आर0 जितेन्द्र सेन, आर शिवमूर्ती मिश्रा, आर0 पंकज मिश्रा, आर0 नीरज पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।