*महुआ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पवन भदोरिया के द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई*
*अम्बाह से पंकज जैन की रिपोर्ट*
अम्बाह ।महुआ थाने के अंतर्गत ग्राम रुधावली में पटाखा फैक्ट्री का हुआ खुलासा रुधाबली गाँब मे अल्ले खां के घर पर पटाखो की मिली फैक्ट्री महुआ थाना प्रभारी
उपनिरीक्षक पवन भदोरिया जिस दिन से महुआ थाना प्रभारी बने हैं। उस दिन से लगातार ताबड तोड़ मेहनत कर रहे हैं। कार्रवाई लगातार बड़ी-बड़ी तीन से चार कार्रवाई कर चुके हैं । जहां भी प्रभारी रहते हैं वहां के बदमाशों की हो जाती है बोलती बंद ।उन्होंने 40 से 45 दिनो के अन्दर की यह कार्यवाही की
(1) हथियारों की फैक्ट्री पर
छापा मारा
(2)16 हथियार लेकर जा रहे
तस्करों को पकड़ा
(3)फटाका फैक्ट्री का किया खुलासा
लगातार क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान रहते है सक्रिय ।