Digital Griot

रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में घायल छोटू को देखने अस्पताल पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

दैनिक केसरीया हिंदुस्तान

ग्वालियर 02 नवम्बर 2024। रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के दौरान गिरने से घायल हुए उपनगर ग्वालियर निवासी श्रमिक छोटू जाटव के स्वास्थ्य का हालचाल जानने ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार को एक हजार बिस्तर के अस्पताल पहुंचे। उन्होंने छोटू जाटव के साथ स्टेशन परिसर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे पर दु:ख व्यक्त किया। साथ ही छोटू के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल कर रहे डॉक्टरों को सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों रेलवे स्टेशन ग्वालियर पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान ऊपर काम करते हुए छोटू जाटव नीचे लगे सरियों पर आकर गिर गया था जिसके कारण उसके शरीर में तीन सरिये आर पार हो गए तथा वह गंभीर रुप से घायल हो गया था। घायलावस्था में जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टरों ने तत्परता से उपचार करते हुए उसकी जान बचाई। तीन सरियों से गंभीर चोटिल होने के बावजूद चिकित्सकों ने लगातार मेहनत और समर्पण से उन्हें जीवनदान दिया।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को जयारोग्य अस्पताल पहुंचकर छोटू जाटव का हालचाल जाना और सेवा में समर्पित डॉक्टरों द्वारा छोटू जाटव का बेहतर इलाज करने के लिए सम्मानित किया। साथ ही छोटू जाटव के परिवार को 40,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। ऊर्जा मंत्री ने माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से छोटू के इलाज की बेहतर व्यवस्था हेतु चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने छोटू के परिजनों को भरोसा दिलाया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो छोटू के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली में हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

ऊर्जा मंत्री ने किया डॉक्टरों का सम्मान
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने छोटू जाटव की जटिल सर्जरी करने वाले चिकित्सक डॉक्टर अंजली जलज, डॉक्टर हिमांशु चंदेल, डॉक्टर जितेंद्र अग्रवाल और गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर आरकेएस धाकड़ तथा अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सेना का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post