दैनिक केसरिया हिंदुस्तान रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान
लहार -लहार नगर के रुहानी रोड पर नर्सरी की पुलिया के सामने जिंदगी मौत से संघर्ष करती विमार गौमाता,रात को इसे शिकारी कुत्ते जिन्दा ही शिकार वना लेंगे,,कुछ लोग कह रहे हैं लहार में राम राज्य चल रहा है, लेकिन गायों की कोई सुनने वाला नहीं है,,रोज तडप तडप कर मर रही गौमाता नगरपालिका द्वारा नहीं किया जा रहा घायल विमार गौवंशो के रखरखाव का इंतजाम विगत दिनों विशव हिन्दू परिषद द्वारा लहार एसडीएम को दिया गया आवेदन डाला गया रद्दी की टोकरी में,गाय के नाम पर लिये जाते वोट लेकिन गायों के हित के लिए नहीं करवाये जाते इंतजाम,,,