दैनिक केसरिया हिंदुस्तान रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान
लहार- नगर में गली गली में डले तड़प रहे गौवंश भुख प्यास से हो रही मौत असाध्य अवस्था में डले गौवंशो को रात में शिकारी कुत्ते जिन्दा ही वना लेते शिकार दुसरी और भारतीय जनता पार्टी के,कुछ कद्दावर नेता कह रहे हैं लहार में राम राज्य चल रहा है, लेकिन गायों की कोई सुनने वाला नहीं है, नगरपालिका द्वारा नहीं किया जा रहा घायल विमार गौवंशो के रखरखाव का इंतजाम पूर्व विधायक के कार्यकाल में तो नगरपालिका कांजी हाउस में मिल जाता था गौवंशो को आश्रय अब तो हालत हुए बहुत खराव गायों की रखरखाव की व्यवस्था के सम्बन्ध में विगत दिनों विशव हिन्दू परिषद द्वारा लहार एसडीएम को दिया गया आवेदन डाला गया रद्दी की टोकरी में,गाय के नाम पर लिये जाते वोट लेकिन गायों के हित के लिए नहीं करवाये जाते इंतजाम,