Digital Griot

लहार में आम जनता को नहीं मिल रहा न्याय जंगलराज जैसे हुए हालात

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान/रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान

लहार –  विधानसभा में अराजकता चरम सीमा पार कर रही है न गायों की पुकार कोई सुन रहा न हो रही आम जनता की सुनवाई,,अपनी नितिगत मांगों को लेकर पिछले 203 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे अनसुचित जाती संघर्ष समिति के लोगों कि फरियाद सुनने न तो कोई जन प्रतिनिधि पहुचा न पहुंचे प्रशासन के जिम्मेदार अपने फायदे के लिए आय दिन दौड़-दौड़कर कारवाइयां करने वाले मिडिया में प्रेस नोट जारी कर वाहवाही लुटने वाले खुद को ईमानदार कर्तव्य निष्ठ बताने वाले कुछ अधिकारी भी जानबुझकर धरना प्रदर्शनकारियों की अंनदेखी कर रहे हैं सवको न्याय दिलाने सबकी समस्या का समाधान का अभियान चलाने का दावा करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के कानों तक क्यों नहीं पहुंच रही अनुसुचित जाती के लोगों की आवाज सुत्रो की मानी जाए तो धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बाबुलाल टैगौर भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं जब एक समर्पित कार्यकर्ता की भाजपा सरकार में सरासर अंनदेखी हो रही है छै महा से धरना प्रदर्शन करके न्याय की गुहार लगा रहे बाबुलाल टैगोर की सुनवाई नहीं हो रही तो आम जनता की सुनेगा कौन, ऐसी स्थिति देखकर लोग कह रहे हैं लहार में अराजकता का है राज*

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post