दैनिक केसरिया हिंदुस्तान जिला ब्यूरो दीपक बंशपाल
बालाघाट-लांजी में चल रहें कोटेश्वर महोत्सव के पावन क्षेत्र में 402 नवविवाहितों ने एक-दूसरे का हाथ थामा। यहॉ के रानी अवंतीबाई स्टेडियम में बुधवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनांतर्गत अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बड़े पवित्र व आध्यात्मिक अवसर पर 402 जोड़े सज-धज कर बैण्ड बाजे के साथ अपनी दुल्हन को लाने नगर के रानी अवंती बाई स्टेडियम पहुंचे। ज्ञात हो कि इन दिनों लांजी में कोटेश्वर महोत्सव कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुितियों के साथ ही विभिन्न तरह के कार्यक्रम भी क्रियान्वित किये जा रहें है। इसी कड़ी में बुधवार को सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वैवाहिक महोत्सव में लांजी एवं किरनापुर क्षेत्र के कुल 402 जोड़े वैवाहिक सुत्र में बंधे। विवाह में 27 जोड़ो का बौद्ध पद्धति से तथा 375 जोड़ो का हिन्दु रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया। सामुहिक विवाह कार्यक्रम अन्तर्गत समस्त 402 जोड़ो के लिए लांजी के सिद्धेश्वर मंगल भवन में जनवासा निर्धारित बनाया गया था। जहां पर दुल्हे पक्ष की व्यवस्था जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्भाली गई। सभी दुल्हों का सहरा सजाकर बैण्ड बाजे के साथ नाचते झुमते हुये भवन से बारात प्रस्थान कर बस स्टैण्ड सुभाष चौक से सालेटेकरी मार्ग होते हुये लगभग 01 किमी की दूरी तय कर विवाह स्थल वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम पंहुची। यहॉं सांसद श्रीमती भारती पारधी, विधायक श्री राजकुमार कर्राहे और प्रशासनिक अधिकारी मेजबान की भूमिका में बारातों के स्वागातातुर बनें। जिन्होंने वर-वधुओं का तिलक वंदन व पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया। जनपद पंचायत लांजी एवं जनपद पंचायत किरनापुर तथा नगर परिषद लांजी के संयुक्त तत्वावधान में सामुहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सांसद श्रीमती पारधी ने समस्त जोड़ो को दी मंगलकामनाऍ
इस अवसर बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी ने कहा कि कोटेश्वर महोत्सव का सफल क्रियान्वयन यादगार बन गया हैं। सांसद श्रीमती पारधी ने पावन आयोजन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और स्थानीय विधायक श्री कर्राहे को भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी योजना से गरीब परिवार की बेटियों को विवाह में अत्यधिक मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है और शादी कर पा रहें है। बेटी की शादी के लिये बहुत सी जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ता है, यहॉ तक कि जमीन गिरवी रखने की नौबत आ जाती थी। किंतु मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना से गरीब परिवार को इन सभी मुश्किलों से राहत प्राप्ता हो रही है। वहीं इस योजना को अब दुसरे प्रदेशों में भी अपनाया जा रहा है। सांसद श्रीमती पारधी ने परिणय सूत्र में बंध सभी 402 जोड़ो को शुभकामनाऐं देते हुए उनके लिए मंगलकामनाऍ की।
कार्यक्रम में विधायक श्री राजकुमार कर्राहे ने कहा कि लांजी-किरनापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी सरपंचो, नगर परिषद, जनपद पंचायत तथा पुलिस प्रशासन एवं समस्त अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से कोटेश्वर महोत्सव सफलता को लेकर संपन्न हुआ है। उन्होंने कोटेश्वर महोत्सव में आयोजित कार्यक्रमो में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों को धन्यवाद दिया। साथ ही सामुहिक विवाह कार्यक्रम में परिणय सूत्र में बंधे सभी 402 जोड़ो को स्वास्थ्य , वैवाहिक व सुखमय जीवन की शुभकामनाऍ और आर्शीवाद दिया। अंत में विधायक श्री कर्राहे द्वारा सभी जोड़ो को सप्रेम भेंट उपहार किए।
विधायक ने कहा महोत्स्व की सफलता में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की है विशेष भूमिका
मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम में लांजी एसडीएम व प्रभारी जनपद सीइओ श्री कमलचंद सिंहसार द्वारा वैवाहिक जीवन में बंधे सभी जोड़ो को शुभकामनाऐं प्रेषित की। साथ ही जनपद पंचायत लांजी एवं नगर परिषद किरनापुर के जनपद सदस्य, पार्षदगण एवं जिला पंचायत सदस्य जिन्होंने आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपना विशेष सहयोग दिया ने भी विवाहित जोड़ो को शुभकामनाऍ प्रेषित की। वहीं सभी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों व गणमान्य़ नागरिको का सफलता के साथ सामूहिक विवाह सम्पन्न करवाने के लिए धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में मचं संचालन की जिम्मेंदारी श्री अजय अवसरे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लांजी, श्री आन्नद लटारे शिक्षक, सुश्री सुनिता चन्ने, सहा प्रबंधक आजिविका मिशन एवं श्री देवेश एडे मण्डल अध्यक्ष भाजपा द्वारा सम्भाली गई।
इनकी रहीं उपस्थिति
कार्यक्रम में जपं अध्यक्ष लांजी श्रीमती अर्चना खोंगल, जपं अध्यक्ष किरनापुर श्री कल्याण सिंह राणा, नपरि अध्यक्ष लांजी श्रीमती रेखा ताराचंद कालबेले, बालाघाट नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, जपं उपाध्यक्ष लांजी श्री अजय अवसरे, जपं किरनापुर उपाध्यक्ष श्री भुवन रहांगडाले, जिला पंचायत सदस्य श्री दुलीचंद राजनीरे, श्रीमती ज्योति उमरे, श्री देवेन्द्र खोंगल, श्री अमृत लाल मेश्राम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री संदीप रामटेक्कर, किरनापुर जनपद सदस्य, समस्त सरपंच, पार्षदगण तथा जनप्रतिनिधि सहित प्रशासनिक अमले से एसडीएम श्री कमलचंद सिंहसार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी सहित वर वधु पक्ष के सभी अभिभावकों की उपस्थिती में विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ।