Digital Griot

लाडवी में बनेगी भारुड समाज की शानदार धर्मशाला

 

लाडवी में बनेगी भारुड समाज की शानदार धर्मशाल

महेश्वर विधायक ने विधायक निधि से दिए पांच लाख पेड़ लगाकर दिया प्रकृति बचाने का सन्देश

दीपक तोमर मंडलेश्वर

मण्डलेश्वर। देवी अहिल्याबाई होल्कर के द्वारा बसाए गए गांव लाडवी में विधायक राजकुमार मेव ने अपनी विधायक निधि से मालवी गारी भारूड समाज धर्मशाला निर्माण के लिए पांच लाख रुपए साथ ही समाज के मांगलिक कार्यो के लिए एक लाख रुपए बर्तन खरीदने के लिए भी देने की घोषणा की।बड़वाह धामनोद मार्ग पर मण्डलेश्वर और महेश्वर के बीच बसे ग्राम लाडवी (गांधीनगर)में मालवी गारी भारूड समाज बहुल बस्ती है ।खेती किसानी और मवेशी पालन से जुड़ा यह समाज अपने भोलेपल मजाकिया अंदाज और बेबाक भाषा शैली के लिए जाना जाता है। धर्मशाला भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार मेव ने विशेष अतिथियों मण्डल अध्यक्ष विक्रम पटेल सरपंच रतन सिंह रन्धावा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज शर्मा नगर परिषद मण्डलेश्वर के पार्षद नितिन पाटीदार एवं धर्मशाला निर्माण समिति अध्यक्ष सन्तोष पटेल के साथ धर्मशाला निर्माण के लिए स्कूल भवन के पास भूमिपूजन के साथ एक पौधा भी लगाया।प्रधानमंत्री के एक पेड़ माँ के नाम अभियानके तहत वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए विधायक राजकुमार मेव ने कहा कि प्रकृति ने हमे बहुत कुछ दिया हम प्रकृति से सब कुछ लेते है बदले में हमे भी प्रकृति को कुछ देना चाहिए इसलिए जब भी कोई शुभ कार्य हो तो एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।आज बड़े शहरों में जो हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है जो प्रदूषण फैल रहा है आक्सीजन की कमी हो रही है उससे निपटने के लिए हमे अपने जंगल बचाने के साथ ही नए पेड़ पौधे लगाना चाहिए।धर्मशाला निर्माण समिति अध्यक्ष सन्तोष पटेल ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर किया । कोषाध्यक्ष अनिल यादव ने अपने स्वागत भाषण में धर्मशाला निर्माण के लिए सहयोग देने पर विधायक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके सहयोग और समाज के सहयोग से भव्य धर्मशाला बनेगी इससे समाज उन्नति की ओर अग्रसर होगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए दशरथ यादव ने कहा बिना सहकार नही उद्धार के नारे के साथ हम समाज और सरकार (विधायक)के सहयोग से समाज को उन्नति के पथ पर ले जा रहे हैं ।आभार संजय यादव ने माना इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन मंशाराम पंवार गबरू यादव श्याम यादव हरि यादव अशोक यादव कमल पाटोदा रूपेश यादव भाजपा नेता अनिरुध्द हलवे सहित समाजजन और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post