आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद – लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 रीजन-2 आरोही की जोन एडवाइजरी मीट एवं मेंबर ओरिएंटेशन कार्यशाला गत दिवस खंडवा में आयोजित की गई। कार्यशाला में लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट के निर्देशानुसार क्लब सीखो-सिखाओ, पारिवारिक स्थापन,सदस्यता वृद्धि,मिशन 15 लाख एवं क्लब सदस्यों के आपसी सामंजस्य,व्यवहार लायंस की मूलभूत जानकारी तथा सेवा एवं प्रशासनिक कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया गया। कार्यशाला में डिस्ट्रिक्ट प्रतिनिधि ला.मुरली अरोड़ा एवं ला.नम्रता बिहानी,रीजन चेयरपर्सन प्रियंका गुजराती की अध्यक्षता एवं लायंस क्लब खंडवा की अध्यक्ष अणिमा उबेजा ने मार्गदर्शन प्रदान किया।लायंस क्लब सनावद सिटी के अध्यक्ष पंकज जटाले ने नवीन क्लब खोले जाने,लायंस क्लब में नए सदस्य जोड़ने और लायंस क्लब को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर जोर दिया। जटाले ने कहा कि लायनवाद के सेवा कार्यों के विस्तार हेतु अधिक से अधिक संख्या में नए सदस्यों को जोड़ा जाना अत्यंत आवश्यक है। झोन चेयरपर्सन जाकिर हुसैन अमी द्वारा झोन एडवाइजरी मीट का आयोजन किया गया। रीजन चेयरपर्सन प्रियंका गुजराती ने क्लब के आगामी कार्यों के बारे में जानकारी दी। अतिथियों ने सेवा मनीषियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया और कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी क्लबों एवं सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। अतिथियों को रीजन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।कार्यशाला और मीट की मेजबानी लायंस क्लब खंडवा ने की। इस दौरान लायंस क्लब ओंकारेश्वर के अध्यक्ष मुश्ताक मलिक, कोषाध्यक्ष ला.श्याम महाजन,ला.डॉ.कमलेश चौधरी,ला.हरीश पुरोहित,ला.रणवीरसिंह चावला,ला.नारायण बाहेती,ला.गांधी प्रसाद गदले,ला.राजीव मालवीय,ला.पवन दीक्षित,ला.घनश्याम वाधवा,ला.राजीव शर्मा एवं खंडवा, मूंदी, बड़वाह, सनावद,महेश्वर के लायन तथा लियो क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।