Digital Griot

लूटेरा जेई तीस हजार रुपए रिश्वत के साथ एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

लूटेरा जेई तीस हजार रुपए रिश्वत के साथ एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

 

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव 

 

 

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर अर्जुन सिंह को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है भ्रष्ट जेई की गिरफ्तारी से बिजली विभाग में शोक का हडकंप मच गया।

एटा जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अलीगंज उपखंड विद्युत विभाग में तैनात जेई अर्जुन कुमार को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एंटी करप्शन टीम के सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना क्रम के अनुसार जेई की रिश्वत खोरी कि शिकायत एक युवक द्वारा भ्रष्ट जेई की शिकायत एंटी करप्शन अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ में की गयी तो एंटी करप्शन के अधिकारियों द्वारा अलीगढ़ के देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम के साथ भेज कर कार्रवाई की गई है।

जिसमें विधुत विभाग के भ्रष्ट जेई अर्जुन सिंह को उसके ऑफिस से मय 30 हजार रुपये की नगदी समेत रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आपको बताते चलें कि जेई अर्जुन सिंह पुत्र एदल सिह मथुरा के थाना माटी क्षेत्र के ग्राम नवीपुर का मूल निवासी है और करीब 2 वर्ष से अलीगंज नगर में तैनात था उसने 5 किलोवाट के विद्युत कनेक्शन के लिए आविद अली पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मोहल्ला काजी, थाना अलीगंज से 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसमें से पीड़ित आविद ने 10 हजार रुपए जेई को कनेक्शन के नाम पर दिन-दहाड़े किसान पहले ही रिश्वत दे चुका था और 30 हजार रुपए आज देने थे । एंटी करप्शन की टीम को शिकायत मिली थी जिसको लेकर टीम दो दिन से इस मामले की तहकीकात कर रही थी जिसे आज एंटी करप्शन टीम ने कार्यवाही करते हुए 30 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है और विभागीय स्तर से आगे की कार्यवाही की जा रही है।

समाचार लिखे जाने तक एंटी करप्शन टीम थाना अलीगंज में बैठकर मुकद्दमा दर्ज कराने की कार्यवाही कर रही है

आपको बताते चलें उक्त भ्रष्ट बदनाम जेई दो वर्ष पूर्व एटा मुख्यालय पर ठंडी सड़क पर बिजली घर पर तैनात था तव भी उसकी रिश्वत खोरी तथा अवैध वसूली की शिकायत होती रहती थी और वह पूरे क्षेत्र में पैसे लेकर बिजली चोरी कराने के लिए भी मशहूर था और रिश्वत लेकर लेकर के पूरे सर्किल में चोरी नोटों की दम पर करा रहा था।

 

हमदर्दों के फोन पहुंचने पर लेता था मोटा पैसा

 

 

आपको बताते चलें कि भ्रष्ट बदनाम जेई अर्जुन सिंह की तैनाती जब से जनपद एटा के विकासखंड अलीगंज में हुई है तब से अलीगंज विकासखंड नगर में चर्चा का विषय बना रहा है क्योंकि बिजली चोरी करने के नाम पर हफ्ता वसूली जैसे अवैध घनंदो में रहा है संलिप्त अपने गुरुगों के द्वारा नगर में अवैध तरीके से विद्युत चोरी करा रहा था और बाद में लाइन मैन और अपने गुरुगों की सलाह से चोरी की लाइन पड़कर के पचास हजार रुपए से लेकर के एक लाख रुपए तक की रिश्वत मांगने का करता था पैसे न देने पर तीसरे दिन कराता था मुकदमा दर्ज।

 

विल सुधारने के नाम पर कंप्यूटर ऑपरेटर ने ली मोटी रिश्वत

 

विद्युत उपखंड अलीगंज पर बैठे ऑफिस में ऐसी की हवा खा रहे कंप्यूटर पर बैठे दलालों के द्वारा बिल सुधारने के नाम पर जनता को लूटने का किया जा रहा कार्य बिल सुधारने के नाम पर सैकड़ो की तादाद में लोगों को लूटने का किया गया कार्य जल्द ही एंटी करप्शन टीम से मिलकर के भृष्ट कर्मचारीयों का करेंगे खुलासा।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post