लेंटर गिरने से 40 वर्षीय अधेड़ की मौत
केसरिया हिन्दुस्तान सोवरन सिंह
जनपद फर्रुखाबाद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव बिरसिंहपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सुबह सामने आई है जब सुबह 40 वर्षीय मुन्नालाल अपने घर के बरामदे में खाना खा रहे थे तभी अचानक ऊपर से एक ईंट का लेटर उनके ऊपर गिर पड़ा इस हादसे से मुन्ना लाल गंभीर रूप से घायल हो गए जब तक उन्हें बाहर निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी मुन्नालाल के परिवार में उनकी पत्नी नेमा देवी और तीन छोटे बच्चे शिवानी अजीत और सुरजीत हैं घटना की सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी इस दुखद घटना ने उनके बच्चों का भविष्य अंधेरे में डाल दिया है क्योंकि बच्चों का अब जीवन यापन अकेले ही करने को मजबूर होंगे थाना प्रभारी को सूचना मिलते ही मय फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लिया शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और यह स्पष्ट करने का प्रयास कर रही है कि लेंटर गिरने का कारण क्या हो सकता है स्थानीय प्रशासन ने इस हादसे पर दुख जताया और मृतक के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है