आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत जनसमस्या निदान शिविर का आयोजन वार्ड क्रमांक- 9 में शनिवार को किया गया। शिविर में विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण पटेल,नपाध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिर्ला, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बंटी राठौर, पूर्व नपाध्यक्ष लाली शर्मा,लोकेंद्र जैन, जनिश जैन,इंदर लोनकर,भागीरथ प्रजापति,दशरथ महाकाल,सनी माेखले, शशिकांत मुछाला,सीएमओ राजेंद्र मिश्रा और बड़ी संख्या में नपा कर्मी उपस्थित थे।