दैनिक केसरिया हिंदुस्तान दिनेश वर्मा
घट्टिया – तहसील क्षेत्र घट्टिया में राजस्व महाअभियान 2.0,3.0 कृषकों से अवैध वसूली किए जाने की शिकायतें एवं अन्य शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने सहित शासकीय ग्रुपों में वरिष्ठ अधिकारियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर घट्टिया एसडीएम राजाराम करजरे ने शनिवार को हल्का नंबर 47 तुलाहेड़ा व हल्का नंबर 48 धन्नाखेड़ी के पटवारी दिनेश श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
पटवारी दिनेश श्रीवास्तव को समय समय पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए परन्तु पटवारी द्वारा कारण बताओ सूचना पत्रों का जवाब भी नहीं दिया जाता था।
वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों एवं निर्देशों की अवहेलना के कारण पटवारी दिनेश श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।पटवारी की ग्रामीणों एवं किसानों ने कई बार एसडीएम एवं तहसीलदार को लिखित शिकायत भी की थी।