वारंट तामील करने गए उप निरीक्षक की मौत पुलिस विभाग में शोक की लहर
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के थाना जैथरा में तैनात सब इंस्पेक्टर मुन्नू सिंह की ड्यूटी के दौरान मैनपुरी में अचानक तबीयत खराब होने के बाद उपचार के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई घटना की खबर पाकर पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई आपको बताते चले कि बीते तीन दिन पूर्व थाना में मिरहची में तैनात उप निरीक्षक नरेश पाल की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी बीते तीन दिनों में एटा जनपद के दो थाना क्षेत्र में दो उप निरीक्षक की मौत से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है थाना प्रभारी जैथरा शंभू नाथ सिंह ने बताया कि बीते दिन थाना जैथरा में तैनात उप निरीक्षक मुन्नू सिंह की तबीयत मैनपुरी में उस समय खराब हो गई जब वह 14 अक्टूबर को वारंट तामील करने थाना जैथरा से मैनपुरी गए हुए थे तभी अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें मैनपुरी के प्रधान हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उनकी अधिक तबीयत खराब होने के कारण कानपुर उपचार के लिए प्रातः 9:00 बजे रेफर किया लेकिन रास्ते में जाते समय 10:00 बजे मौत हो गई शव को पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शंभू नाथ ने बताया कि मृतक 59 वर्षीय मुन्नू सिंह जनपद कन्नौज के थाना सोरिख क्षेत्र के मूल निवासी हैं वह 1984 बैच के उप निरीक्षक थे तथा थाना जैथरा में तैनात थे उपनिरीक्षक मुन्नू सिंह की मृत्यु पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त की शव को उनके निवास स्थान ग्राम सैरिख भेजा गया।