स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत ऊर्जा मंत्री ने की सफाई
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
ग्वालियर 2 अक्टूबर 2024। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत ग्वालियर-15 विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 33 में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सुबह वार्ड क्रमांक 33 की प्याऊ वाली गली में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सफाई करते हुए क्षेत्र की साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आपकी सेवा हेतु आपके हर सुख-दुख में यह सेवक सदैव तत्पर है।
इस अवसर पर उन्होंने वार्ड 33 के प्याऊ बाली गली में सड़क, सीवर, विद्युत व्यवस्था का निरिक्षण किया एवं मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनसमस्याओं का निराकरण तेजी के साथ हो और निर्धारित समयावधि में हो तथा निराकरण की जानकारी सम्बन्धित आवेदक को मिले।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री के निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिंह सिकरवार, क्षेत्रीय अधिकारी श्री शाक्य, सीवर नोडल अधिकारी श्री गुप्ता तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
