आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-विगत 25 नवंबर को ढकलगाँव में पदस्थ माध्यमिक शिक्षिका एवं ग़ज़लकार श्रीमती गरिमा बर्वे के स्थानांतरण पर विद्यालय में मित्र मिलन एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पूरे खरगोन जिले में लोकप्रिय शिक्षिका गरिमा बर्वे अपने अनुशासन,समयबद्धता,मिलनसारिता ,साहित्य सेवा एवं अपने कार्य क्षेत्र में पूर्ण समर्पण के साथ डटे रहने के लिये जानी जाती हैं।कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि बालक हायर सेकेन्डरी संकुल सनावद के प्राचार्य श्री राजेन्द्र पंडित ने कहा कि मैंने अपने जीवन काल में ऐसा विदाई समारोह नहीं देखा जिसमें इतनी अधिक संख्या में पदाधिकारी,शिक्षक व ग्राम के गणमान्य नागरिक पहुँचे हों।कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षक श्री राजेन्द्र जैन महावीर ने अपने उद्बोधन में शिक्षिका को प्राप्त पर्यावरण स्वच्छता पुरस्कार, नार्मदीय गौरव पुरस्कार,नारी शक्ति पुरस्कार, नवाचार पुरस्कार,साहित्य सरिता पुरस्कार तथा गीता स्पर्धा में प्राप्त विश्वस्तरीय पुरस्कार गिनाते हुए कहा कि शिक्षिका गरिमा बर्वे बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं तथा उनका नाम गोल्डन बुक एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है।। कई शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ,मिलनसार एवं स्वच्छ छवि वाली शिक्षिका बताया। अपनी प्रिय शिक्षिका की विदाई पर विद्यालय के बच्चे एवं ग्रामीण जन बिलख-बिलख कर रोने लगे। शिक्षिका गरिमा बर्वे ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों का हित ही मेरा ध्येय है तथा मैं यहॉं से शुभकामनाओं की अनमोल पेटी लेकर जा रही हूँ जिससे आगे का सफ़र आसान हो जाएगा।इस अवसर पर राज्य शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश यादव,प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रभुराम मालवीय, अनिल गुप्ता, जितेन्द्र सोहनी,डी.पी.सी बुरहानपुर संतोष नामदेव,संकुल प्राचार्य वक़ार अली सैयद, बी.आर.सी. मेवाराम बर्मन,प्राचार्य श्री जफ़र अली खान,शिक्षक संघ प्रमुख विजय लक्ष्मी दीक्षित,सी.ए.सी, जनशिक्षक,सरपंच,उपसरपंच,गाँव के कई गणमान्य नागरिक तथा पूरे बड़वाह ब्लॉक के शिक्षक भारी संख्या में उपास्थित थे।कार्यक्रम का शानदार संचालन श्री जगदीश शाह जनशिक्षक बांगरदा ने किया।