दीपक तोमर महेश्वर
मंडलेश्वर (निप्र)अपने भविष्य के लिए विद्यार्थी सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करे उसके बाद जिस फील्ड में जाना चाहते है उस फील्ड की पूरी जानकारी हासिल करे किसी विषय विशेषज्ञ का मार्गदर्शन ले उसके बाद उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़े।अगर आप आत्मविश्वास के साथ लक्ष की ओर बढ़ेंगे तो आपको लक्ष्य तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।उक्त प्रेरक बाते शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडलेश्वर के दौरे पर पहुंचे 9 एमपी बटालियन इंदौर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सौरभ जैन ने एन सी सी कैडेट्स से कही। विद्यालय के पूर्व छात्र एवं एन सी सी कैडेट चैतन्य पटवारी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए स्थानीय स्तर पर विद्यार्थियों को और अधिक जागरूक करने पर बल दिया।इतिहासकार और लेखक दुर्गेश कुमार राजदीप ने नगर के इतिहास की जानकारी देते हुए ब्रिगेडियर जैन से आग्रह किया की एन सी सी को पूरे देश में अनिवार्य किया जाना चाहिए। साथ ही नगर मंडलेश्वर के गर्ल्स स्कूल और महेश्वर के गर्ल्स स्कूल और कन्या शिक्षा परिसर में एन सी सी शुरू की जाए साथ ही नर्मदा से लगी सभी स्कूलों में एन सी सी का नेवल विंग भीं शुरू किया जाना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ए के तिवारी एन सी सी आफिसर राकेश बारिया महेन्द्र पाटीदार मनीष डोंगरे अजीत सिंह चौहान सेकंड आफिसर सुजाता मालवीया सहित कैडेट्स उपस्थित थे।