विधवा पेंशन बनवाने के नाम पर ग्राम प्रधान ने हड़प ली गरीब की जमीन
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के आवागढ़ थाना क्षेत्र के सरकरी गांव की एक विधवा महिला आज एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां उसने अपने ही गांव के मौजूदा प्रधान के विरुद्ध पुलिस कप्तान से लिखित शिकायत की है।महिला ने शिकायती पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि वह विधवा है और पढ़ी लिखी नहीं है।गांव के ही प्रधान सत्य प्रताप ने विधवा पेंशन के नाम पर दस्तावेज बनवाने के लिए तहसील ले गया जहां उसने वकील के माध्यम से सांठ गांठ करके 12 बीघा जमीन का कूट रचित दस्तावेजों के सहारे बैनामा करवा लिया।पीड़ित विधवा महिला ने गांव के प्रधान सत्यप्रकाश,और बैनामा धारक अनार देवी पत्नी कुंवर पाल,गवाह कैलाश पुत्र कुंवर पाल,वीरेंद्र सोनी पुत्र रघुवीर सिंह सोनी के विरुद्ध लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।विधवा महिला पत्नी सुभाषचंद्र निवासी सरकरी थाना अवागढ़ जिला एटा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।वही एस एस पी एटा ने मामले की गम्भीरता समझते हुए तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।विधवा महिला के देवर जगदीश ने बताया कि मेरी भाभी विधवा हैं और अनपढ़ हैं गांव के प्रधान ने बहला फुसला कर पेंशन के दस्तावेज गुमराह कर बनवाने के नाम पर कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से 12 बीघा जमीन का बैनामा करवा लिया।और एक भी पैसा नहीं दिया दो चेक दिए उनमें भी कोई पैसा नहीं था एक वर्ष पूर्व प्रधान ने बैनामा करवा लिया है। पीड़ित महिला के देवर ने अवागढ़ पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है।मामले पर थाना प्रभारी अवागढ़ कपिल कुमार नैन से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कप्तान साहब के यहां से भी फोन आया था प्रार्थना पत्र प्राप्त होते ही कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।