दैनिक केसरिया हिंदुस्तान दिनेश वर्मा
घट्टिया – विधायक सतीश मालवीय ने घट्टिया तहसील मुख्यालय पर बुधवार को 38 करोड़ 50 लाख की लागत से निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल एवं 9 करोड़ 95 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भूमि का निरीक्षण किया।विधायक सतीश मालवीय ने घट्टिया क्षेत्रवासियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात दी जोकि 9 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से बनेगा।साथ ही विधायक मालवीय ने घट्टिया में नवीन सीएम राइज स्कूल की भी सौगात दी जोकि 38 करोड़ 50 लाख की लागत से निर्माणाधीन है।बुधवार को विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया।निरीक्षण करने के दौरान तत्काल संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल के निरीक्षण के दौरान कॉलोनीवासियों ने नाली की समस्या से विधायक को अवगत करवाया जिस पर विधायक ने तत्काल अधिकारियों से बात कर समस्या हल करने के निर्देश दिए।विधायक सतीश मालवीय ने नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को हल करने के लिए निर्देशित किया।जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन होगा।मौके पर मौजूद क्षेत्रवासियों ने करोड़ों रुपए की सौगात देने पर विधायक सतीश मालवीय के प्रति आभार व्यक्त किया।जिला मीडिया प्रभारी गोविन्द शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक जी द्वारा क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपए की कई सौगातें दी है घट्टिया में 39 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल बनने से घट्टिया सहित आपस क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी ये सौगात शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी है बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिलेगी साथ ही घट्टिया में 10 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी बनेगा यह अस्पताल क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगा और जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश धाकड़,एसडीएम राजाराम करजरे,जनपद सीईओ गुमानसिंह मुजाल्दे,तहसीलदार प्रकाश परिहार,बीएमओ डॉ अनुज शाल्या,थाना प्रभारी डी.एल दसोरिया,शैलेंद्र सिंह अलावा,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष डॉ भगवानसिंह पंवार,भाजपा नेता अब्दुल वहाब खान,नारायण बोरमुंडला,ताजपुर मंडल अध्यक्ष अजय जोशी,विश्रामसिंह कराडा,गणेश पटेल,दिगपाल सिंह कुमारड़ी,गोविन्द शर्मा,नरेंद्र तोमर,सरपंच यशवंत मालवीय, लाला बना,मंगलसिंह,मूलचंद पाटीदार,मोकम सिंह,योगेश पटेल,प्रेम राठौर,मनोज राठौर,अक्षय गर्ग,पंकज रावल,कान्हा बना,कालूराम मालवीय, लाखनसिंह,संदीप भभुतिया,मनीष पाटीदार,दीपक भाट,दुर्गेश मालवीय,विजय मालवीय,कैलाश कछवा,हिंदू मालवीय,जीवन मालवीय,हित प्रशासनिक अधिकारी,जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गोविन्द शर्मा ने दी।