Digital Griot

विमला कान्वेंट स्कुल सनावद की घोर लापरवाही आयी सामने,दो बच्चों के भविष्य के साथ कर दिया खिलवाड़,वार्षिक फीस जमा करने के बाद भी नहीं मिल पाया दसवीं बोर्ड की परीक्षा का प्रवेश पत्र

आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान 

सनावद-मामला विमला कान्वेंट स्कुल हिन्दी मीडियम सनावद का है जिसमें स्कुल प्रबंधन की लापरवाही के चलते दो बच्चों को दसवीं बोर्ड की परीक्षा देने वंचित होना प़डा रहा है नगर के दो होनहार बालिकाओं के पालक के द्वारा थाना परिसर पहुंचकर इस मामले तहसीलदार महोदय और थाना प्रभारी को अवगत कराया जिसमें पालकों का आरोप है कि हमारे द्वारा स्कुल फीस जमा करने के बावजूद भी स्कुल प्रबंधन की लापरवाही के चलते आज हमारे बच्चों को दसवीं बोर्ड की परीक्षा से वंचित होना पड़ रहा है और हमारे बच्चों को डिप्रेशन से गुजरना पड रहा है ऐसे मे उनकी इस हालत का जिम्मेदार कोन होगा। यदि हम समय पर बच्चों की फीस नहीं जमा करा पाते हैं तो हमें फीस के लिए परेशान किया जाता है और हमारे बच्चों को डराया जाता है कि परीक्षा मे बैठने नहीं दिया जायेगा परीक्षार्थी दिव्यांशी नामदेव का कहना है कि स्कूल की लापरवाही ने हमारा भविष्य बर्बाद कर दिया है हम एक साल बाद दसवीं की परीक्षा दे पाएंगे वहीं विमला कान्वेंट हिन्दी मीडियम स्कुल की प्रिंसिपल का कहना है कि हमारी गलती की वज़ह से एक छात्र और एक छात्रा को दसवीं बोर्ड की परीक्षा से वंचित होना प़डा है हम बच्चों को अगले वर्ष परीक्षा दिलाएंगे उसका कोई भी शुल्क पालकों से नहीं लिया जायेगा

क्या कहते हैं जिम्मेदार

जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कानूडे का कहना है कि हमारे द्वारा इस विषय को लेकर कलेक्टर महोदय को अवगत कराया गया था उनके द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव को एक पत्र लिखा गया था पत्र के जवाबमे सचिव महोदय ने बोर्ड परीक्षा नियमों के आधार पर वंचित बच्चों को परीक्षा मे बैठने की अनुमति नहीं दी गई है उनका य़ह भी कहना है कि विमला कान्वेंट हिन्दी मीडियम स्कुल सनावद पर लापरवाही बरतने के लिए नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post