विराट रसिया दंगल जवाबी मुकाबला कार्यक्रम के संयुक्त रुप से मुख्य पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह ने हिंदूवादी नेता राजू आर्य के साथ फीता काटकर किया शुभारम्भ
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा। राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी (एटा महोत्सव) के भव्य पंडाल में विराट रसिया दंगल जवाबी मुकाबला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि एवं उद्घाटन कर्ता पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह यादव और हिंदूवादी नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य सहित डॉ रविन यादव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं फीता काटकर विराट रसिया दंगल जवाबी मुकाबला कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसके उपरांत कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार विशन पाल सिंह चौहान द्वारा मुख्य अतिथियों का फूल-माला एवं शाॅल पहनाकर कर भव्य स्वागत सम्मान किया गया।जिसके बाद एटा महोत्सव के भव्य पंडाल में रसिया दंगल जवाबी मुकाबला प्रारंभ हुआ, कार्यक्रम देखने के लिए दूर-दूर से रसिया प्रेमी एटा महोत्सव में पहुंचे हुए थे, रसिया दंगल का रातभर कार्यक्रम चला।इस अवसर पर बबलू चौधरी, हरेंद्र यादव, मोनू ठाकुर, सतेंद्र नेता जी, मोनू यादव, रिंकू यादव, इलू यादव, अमित यादव, योगेंद्र यादव, देव यादव के अलावा दूर-दूर से पहुंच गांव-शहर के हजारों लोग उपस्थित रहे।