मातृ शक्ति संगठन का सामूहिक विवाह सम्मेलन6 दिसंबर को-पांच कन्याओं के होंगे हाथ पीले, धूम से निकलेगी बारात, होगी विदाई
मानोज सिंह
टीकमगढ़। मातृ शक्ति संगठन टीकमगढ़ द्वारा पांच कन्याओं के हाथ पीले किए जा रहे हैं। विवाह पंचमी पर होने जा रहे सामूहिक कन्या विवाहोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह आयोजन नजरबाग मंदिर परिसर में होने जा रहा है। संगठन द्वारा वर एवं कन्या पक्ष के ठहरने एवं उनके भोजनादि की व्यवस्था की गई है। मातृ शक्ति संगठन ने अब तक शासन के बिना किसी सहयोग से जहां समाजसेवा की है, वहीं संगठन सदस्यों के प्रयासों से विवाह पंचमी को पांच कन्याओं के विवाह संपन्न कराए जाएंगे। यह बात पत्रकारों से चर्चा करते हुए संगठन की अध्यक्ष श्रद्धा चौहान ने व्यक्त किए। उन्होंने संगठन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि संगठन अब तक जिले में अनेक बुजुर्गों की मदद करता आ रहा है। इसके साथ ही कई बुजुर्गों को उनके परिवार से मिलाने में भी सफलता हासिल की है। संगठन द्वारा बेसहारा बच्चों एवं बुजुर्गों की मदद की जाती रही है। महिला संगठन द्वारा मुक्ति धाम पहुंचकर अब तक कई अनाथ लोगों के अंतिम संस्कार तक किए गए है। जबकि महिलाओं को इस कार्य के लिए कई बार आलोचना भी झेलना पड़ी। श्रीमती चौहान ने बताया कि समाजसेवा से बढक़र कोई कार्य नहीं होता। संगठन ने निस्वार्थ भाव से समाजसेवा की है। इस आयोजन के दौरान देश की ख्याति प्राप्त समाजसेवियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसके साथ ही नगर के समाजसेवियों का भी सम्मान किया जाएगा। श्रीमती चौहान ने बताया कि मातृ शक्ति संगठन ने जिले में अपनी एक नई पहचान बनाई है। इस दौरान कई बार ऐसे भावुक पल भी आए, जब मीडिया कर्मियों में सन्नाटा पसर गया। उन्होंने कहा कि पत्रकार भाई भी इस आयोजन में आगे आएं, और जो सहयोग बन पड़े, जरूर करें। इस दौरान कन्या विवाह में पत्रकारों पत्रकारों ने भी अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती चौहान ने कहा कि कार्यक्रमों के दौरान अब तक संगठन कई सुखद और दुखद अनुभवों से गुजरा है। कई गरीब बच्चों को इलाज कराकर उन्हें और संगठन को जो खुशी मिली है, वह अपने आप में महत्वपूर्ण है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिंदगी और मौत के बीच झूलते गरीब परिवारों के बच्चों को जिंदगी दिलाने में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी गई, प्रयास है कि आगे भी इस तरह के कार्यों को बढ़े पैमाने पर किया जाए। शादी समारोह के बाद उन्होंने तखा ग्राम के एक बच्चे का इलाज कराने का बीड़ा उठाया है। इस कार्य में भी उन्होंने लोगों से मदद की अपील की है। मातृ शक्ति संगठन की जन सेवा और कार्यों में होने वाली कमियों से भी अवगत कराने के लिए उन्होंने पत्रकार भाईयों से आग्रह किया है। इस अवसर पर डां हर्षित तिवारी द्वारा भी विचार व्यक्त कर सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए की गई तैयारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस दौरान वर एवं कन्या पक्ष से अपने साथ पचास-पचास सदस्यों को ही लाने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि सुबह 11 बजे शहर में बारात निकाली जाएगी। इस दौरान घोड़ा, बैंड आदि सभी शामिल होंगे। बारात के बाद मंच पर अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम होगा। इसके बाद विवाह की रस्में पूरी होगी। शाम छह बजे विदाई कार्यक्रम होगा। वार्ता के अंत में संगठन की श्रीमती रश्मि शुक्ला ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर मीनू गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त कर आयोजन पर प्रकाश डाला। बताया गया है कि इस अवसर पर श्रद्धा चौहान, रश्मि शुक्ला, मधु मिश्रा, शिवांगी पाठक, मीनू गुप्ता, जय सिंह, सीमा पटैल, हर्षित तिवारी, संध्या सोनी, स्वाति सिंह, नीरज द्विवेदी, किरण अवस्थी सहित संगठन की अनेक सदस्य मौजूद रहीं। इस दौरान बताया गया कि समाजसेविका नीरज द्विवेदी द्वारा कन्याओं के विवाह में टीबी देकर महत्वपूर्ण सहयोग दिया गया। इसके अलावा अन्य संस्थाओं एवं सदस्यों द्वारा भी आयोजन की कामयाबी के लिए सहयोग किया जा रहा है। इस दौरान कई समाजसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इनमें कई ऐसे भी समाजसेवी हैं, जो बिना किसी प्रचार प्रसार के समाजसेवा करते आ रहे हैं।