आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद –विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल की बड़वाह जिला की बैठक सनावद प्रखंड के गायत्री शक्तिपीठ में संपन्न हुई। बैठक में बड़वाह जिले के सभी जिला दायित्ववान विभाग अधिकारी और चारों प्रखंडों के प्रखंड अधिकारियों ने आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया। बैठक में त्रिशूल दीक्षा,बजरंग दल एकत्रित शौर्य कुंभ अभियान को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। 4 से 13 मार्च तक त्रिशूल दीक्षा एवं इंदौर में 29 मार्च को बजरंग दल शौर्य कुंभ संपन्न होगा। जिसमें पूरे मालवा प्रांत के बजरंगी शामिल होंगे।बैठक में मुख्य रूप से मालवा प्रांत सुरक्षा प्रमुख मुकेश पाटीदार, संगठन मंत्री अतिशय जोशी,विभाग मंत्री मनोज वर्मा,विभाग संयोजक जितेंद्र राठौड़,राजा चौरसिया जिला अध्यक्ष रवि गुर्जर, बलराम खटीक,नितिन करड़क,रितेश कौशल ,पं.सुशांत गार्गव,राज तवर नानूराम सेन,धर्मेंद्र मसंद,नीरज राजपूत, देशा मेराणा,परशुराम साठे,राजेंद्र ठाकुर, सन्नी कुवादे सहित जिले व प्रखंड के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बैठक में सनावद प्रखंड में अशोक राव को प्रखंड गौरक्षा प्रमुख एवं सुमित बेसवार को नगर विद्यार्थी प्रमुख बनाया गया।