आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद– विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की सनावद नगर की प्रखंड बैठक स्थानीय शीतला माता मंदिर में संपन्न आयोजित की गई। बैठक में खंड एवं बस्ती के दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिला संगठन मंत्री आनंद जी ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। बैठक में शौर्य संगम यात्रा 13 दिसंबर को सनावद नगर में निकालने का निर्णय किया गया। यात्रा में सभी कार्यकर्ता पूर्ण गणवेश धारण कर शामिल होंगे। यात्रा पूरी तरह अनुशासित होगी। गणवेश संपर्क के लिए धर्मेंद्र मसंद को नियुक्त किया गया। इस दौरान राजा चौरसिया, नितिन करड़क, धर्मेंद्रसिंह पंवार,राज तंवर, आशीष टांक,दीपक योगी,अशोक राव, दीपक गुप्ता, शानू गोसर,अश्विन पुरोहित शिवा मौर्य, बबलू पांडे, राजेश तंवर सहित प्रखंड के कार्यकर्ता उपस्थित थे।