आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह के नन्हे साहिबजादों की वीरता और सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुए वीर बाल दिवस सनावद ग्रामीण मंडल ने श्रद्धा और आदर के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सनावद ग्रामीण मंडल द्वारा नगर के गुरुद्वारे में गुरुबाणी और संकीर्तन का आयोजन कर साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की।ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सोहन यादव ने साहिबजादों की वीरता और बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और आदेश से इस बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मान्यता दी गई। उन्होंने कहा वीर साहिबजादों ने छोटी आयु में धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनका यह बलिदान हमें प्रेरणा देता है कि अन्याय और अत्याचार के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करना चाहिए।गुरूदयाल सेजगायां ने साहिबजादों के साहस को भारतीय संस्कृति का गौरव बताते हुए कहा कि उनकी शहादत केवल सिख धर्म ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए प्रेरणा का स्रोत है।इस दौरान खुमान सिंह, सोहन पटेल,निरज बैसवार,गुरूदयाल सेजगायां मौजूद थे।