Digital Griot

शंकर नगपुरे ने खेत कि पानी कि मोटर चोरी करने वालों के विरुद्ध कि कार्यवाही कि मांग,एसडीओपी वारासिवनी व सीएम हेल्पलाइन पर कि शिकायत,लालबर्रा पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान लालबर्रा बालाघाट

लालबर्रा-पुलिस थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोहगांव (धपेरा) खोंगाटोला निवासी शंकरलाल नगपुरे ने खेत पर से पानी कि मोटर चोरी करने वाले गांव के हि चार लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत एसडीओपी वारासिवनी से 17/2/2025 दिन सोमवार को कि है। तथा इसकी शिकायत मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित सीएम हेल्पलाइन पर 6/2/2025को भी आनलाइन शिकायत कि गई है जिसका शिकायत क्रमांक 30856932 है। तथा शिकायतकर्ता शंकर नगपुरे ने लालबर्रा पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है।वहीं शिकायत पत्र में उल्लेख है कि शिकायतकर्ता के द्वारा गांव के हि चार लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत कि गई जिसमें अमित दशरिये पिता परसराम दशरिये,जयकिशन पिता ओमकार नगपुरे,संतोष दमाहे पिता बेनीराम दमाहे व लोकेश नगपुरे पिता पुरनलाल नगपुरे हैं।शिकायतकर्ता कि कृषि भूमि जो कि ग्राम बिरसोला में स्थित है जिसका खसरा नंबर 37/3 रकबा 3.00 एकड़ है उक्त भूमि पर स्थित बोरवेल में लगी पानी की मोटर जो की चोरों के द्वारा चुरा ली गई है जिसके चोरी होने के संबंध में प्रथम सूचना संदेह के आधार पर पुलिस थाना लालबर्रा में दर्ज करा दी गई है, शिकायतकर्ता द्वारा दिनांक 31.1.2025 को की गई संदेह कि रिपोर्ट के आधार पर पुलिस लालबर्रा द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जबकि सूचनाकर्ता को तरह-तरह से धमकियां भी दी जा रही है तथा चोरी की घटना की जानकारी रखने वाले गवाहों को भी धमकियां दी जा रही है,ऐसी स्थिति में यह आवश्यक हो गया है कि घटना स्थल पर तत्काल पहुंचकर धमकी देने वाले लोगों एवं आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु लालबर्रा पुलिस को निर्देशित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

शिकायतकर्ता ने लालबर्रा पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

वहीं शिकायतकर्ता शंकरलाल नगपुरे ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि मेरे द्वारा लालबर्रा थाने में 31/1/2025 को शिकायत संबंधित आवेदन दिया गया था तथा मेरे द्वारा शिकायत कि रिसिप्ट मौजूद पुलिसकर्मियों से मांगी गई थी तो उनके द्वारा स्पष्ट रूप से मना कर दिया गया तथा उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा कहा गया कि चोरी कि शिकायत कि कोई रिसिप्ट थाने से नहीं मिलती है। तथा मेरे द्वारा अनावेदकों के विरुद्ध कई बार कार्यवाही हेतु पुलिस थाना में जाकर निवेदन किया गया लेकिन पुलिस ने मेरे आवेदन पर आज दिनांक तक किसी भी प्रकार कि कोई कार्यवाही नहीं कि है।जिस वजह से मुझे एसडीओपी वारासिवनी व सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाना पड़ा।वही पुलिस कार्यवाही नहीं होने के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। साथ ही इन लोगों से मुझे व मेरे परिवार को भय भी है क्योंकि यह लोग अपराधिक प्रवत्ति के लोग हैं। वहीं अब देखना यह है कि आखिरकार पुलिस कब तक कार्यवाही करती है या फिर आवेदक ऐसे ही परेशान होते रहेगा।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post