शराबियों के आतंक से 50 परिवार कर चुके हैं पलायन पीड़ित ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के कमसान गांव में शराब पीकर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ ब्राह्मण समाज ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने न्याय की लगाई गुहार कोतवाली देहात क्षेत्र के निवासी चंद्र प्रकाश ने एसपी श्याम नारायण सिंह को शिकायती पत्र में बताया कि गांव में अन्य जातियों के लोग शराब पीकर ब्राह्मण बस्ती में घूमते हैं जिससे महिलाओं और बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है ब्राह्मण समाज एकता परिषद की ओर से की गई शिकायत में बताया गया कि इस समस्या के कारण अब तक 50 परिवार गांव छोड़कर जा चुके हैं वर्तमान में रह रहे 25 परिवार भी पलायन करने को मजबूर है स्थानीय चौकी पर शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई एसपी ने मामले की गंभीरता से लेते हुए स्थानीय चौकी इंचार्ज को आवश्यक कार्रवाई निर्देश दिए हैं इस संबंध में थाना प्रभारी कोतवाली देहात अमित कुमार का कहना है कि शिकायतकर्ता अभी तक थाने नहीं आया है उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।