शराब पीने को पैसे न देने से नाराज होकर घर से निकला युवक नाले में पड़ा मिला शव
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
जनपद एटा के अलीगंज कस्बे के मोहल्ला रामप्रसाद गौड स्थित नाले में 25 वर्षीय युवक का मृत अवस्था में शव पड़ा मिला है।रास्ते से गुजर रहे लोगों ने नाले में पड़े शव को देखकर अलीगंज थाना पुलिस को सूचना की है।नाले में शव मिलने की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची है।मृत शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला है।सूचना मिलते ही मोहल्ला नज़फ़ अली निवासी रामप्रकाश मौके पर पहुंचे जिन्होंने मृत युवक की पहचान अपने 25 वर्षीय बेटे धर्मवीर के रूप में की है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।मृतक युवक के पिता ने बताया है कि बेटा शराब पीने का आदी था।दीवाली के पर्व पर सौ रुपए मांगे थे।मना करने पर जिद करने लगा जबरदस्ती पचास रुपए लेकर घर से निकला था।देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचा।इंतजार करता रहा आज सुबह नाले में शव पड़े होने की सूचना मिली तो आकर देखा मेरा बेटा ही था।घर पर कोई है नहीं और न ही कोई बच्चा है।पटाखे लाने के लिए सौ रुपए मांग रहा था।मैने सोचा ये पैसे लेकर जायेगा और शराब पी लेगा इसलिए पैसे नहीं दिए।वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर मौके पर पहुंचे उन्होंने ने बताया कि युवक दिन रात शराब पीने का आदी था।जो भी कमाता था शराब पी लेता था।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।मृत्यु का सही कारण रिपोर्ट से ही स्पष्ठ हो पाएगा।