शहीद शैलेंद्र सिंह तोमर कि शहीद सम्मान के साथ की अंत्येष्टि
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
ग्वालियर-/- श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के जवान शैलेंद्र सिंह तोमर ग्राम मुंगावली मेहगांव की सर की नस फट जाने के कारण आकस्मिक निधन हो गया आज उनके गृह निवास शताब्दीपुरम दीनदयाल नगर स्थित श्मशान घाट में शहीदी सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई इस दुखद समय पर उनको सीआर पीएफ जवानों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं वहां के निवासियों के द्वारा पुष्प वर्षा कर को नम आंखों से शहीद विदा किया गया