जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
टीकमगढ़ में 31 जनवरी को करियर काउंसलिंग मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर उच्च संस्थानों में अध्ययन कर रहे एवं मध्य प्रदेश सरकार के उच्च पद पर चयनित टीकमगढ़ के होनहार युवाओं को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया।इसके पश्चात सुश्री आस्था जैन (विकासखंड अधिकारी पद पर चयनित) ने छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा सिविल सेवा में जाने के लिए 12वीं के बाद विषय का चुनाव बड़ी सावधानी से करना चाहिए और उन विषयों का गहनता से अध्ययन करना चाहिए। वही टीकमगढ़ पॉलिटेक्निक के आई टी प्रमुख श्री दीपक खंजरिया ने छात्राओं को पॉलीटेक्निक के क्षेत्र में विभिन्न कैरियर विकल्पों पर मार्गदर्शन दिया। इसके साथ ही अन्य अतिथियों श्री अंश असाटी , सुश्री सृष्टि सक्सेना एवं सुश्री ऐलिस खान ने भी छात्राओं को कैरियर संबंधी जानकारी दी।
प्रभारी प्राचार्य डॉ० स्वर्णा जैन ने बताया कि कैरियर मेले को लेकर छात्राओं में काफी उत्साह था और उन्होंने इस मेले में अपनी कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों को रखा और शिक्षकों व आमंत्रित अतिथियों द्वारा उनका समाधान कर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनीता श्रीवास्तव द्वारा किया गया । इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।