आशीष शर्मा-विकास यादव दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान
मंडलेश्वर (निप्र) – शासकीय महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव के अन्तर्गत होने वाली वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रामदास शर्मा ने किया विशेष अतिथियों में पत्रकार संघ एंव व्यापारी संघ अध्यक्ष भरत राठौड़ एवं नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष कमलेश चौहान वरिष्ठ पत्रकार एंव इतिहासकार लेखक दुर्गेशकुमार राजदीप शामिल थे । अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ एम एस चौहान ने की कार्यक्रम का शुभारंभ देवी सरस्वती के पूजन से हुआ। बी एस सी की छात्रा कु मेघा शिंदे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने स्वागत भाषण में महाविद्यालय की खेल गतिविधियों की जानकारी दी।अतिथियों द्वारा मशाल प्रज्वलित कर महाविद्यालय के प्रतिभावान खिलाड़ियों जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन किया उन्हे सौंपी खिलाड़ियों ने मशाल रैली निकालकर कॉलेज मैदान का चक्कर लगाकर मशाल मंच पर स्थापित की ।जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रामदास शर्मा ने प्रतियोगिता के उद्घाटन भाषण में महाविद्यालय के खेल विभाग की गतिविधियों पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कम संसाधनों में जो परिणाम महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने दिए इसके लिए क्रीड़ा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र सिंह और समस्त खिलाड़ी धन्यवाद के पात्र है।वरिष्ठ लेखक और पी एल वी दुर्गेश राजदीप ने राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की।जिन्होंने क्रास कंट्री के लिए मैंगलूर में आयोजित प्रतियोगिता में क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्व विद्यालय खरगोन का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया इन खिलाड़ियों में प्रीति पाटीदार सोनिका डुडवे प्रिया यादव पार्वती ओसारी रानू बघेल शामिल है इस प्रतियोगिता में वैष्णवी वर्मा ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर का प्रतिनिधित्व किया इन सभी खिलाड़ियों ने भुवनेश्वर में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन किया है।कबड्डी प्रतियोगिता में वेस्ट जोन की ओर से अभिषेक चौहान ने बैडमिंटन में कनिष्क शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गौरवान्वित किया है।प्राचार्य डॉ एम एस चौहान ने सभी का आभार माना।इस अवसर पर डॉ रजनी सूर्यवंशी डॉ एस एस ठाकुर प्रशासनिक अधिकारी डॉ संतोष बरडे डॉ ओ एस परिहार डॉ चेतना सिद्धड डॉ आरती सुगंधी दीपक यादव निर्णायक जय पाटीदार एवं दीपक भालसे सहित महाविद्यालय स्टॉफ और खिलाड़ी विद्यार्थी उपस्थित रहे।