दैनिक केसरिया हिंदुस्तान जिला ब्यूरो चीफ अमित जोशी
निवाड़ी-निवाड़ी जिले में हर साल की भांति इस साल भी महाशिवरात्रि पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया आपको बता दे नैनसुख पहाड़ियों पर स्थित शिव जी के मंदिर पर आज सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है एवं शिव मंदिरों पर कन्या भोज का आयोजन भी जगह-जगह किया जा रहा है शिवजी की बारात नैनसुख पहाड़िया से मुख्य बाजार से निकलकर रामलीला मैदान दुबे चौक मोहल्ला एवं दंगयाना मोहल्ला से घटिया ऊपर मेंन रोड से खरे मोहल्ला टैक्सी स्टैंड से वापस खंदिया वाले हनुमान जी के मंदिर से नैनसुख पहाड़ी शिव मंदिर पर जाकर समापन किया गया शिवजी की बारात में पुलिस व्यवस्था सराहनीय रही एवं थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार व उनकी टीम उपस्थित रही