दैनिक केसरिया हिंदुस्तान/रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान
शिवरात्रि के पावन पर्व पर लहार नगर की घरेलू मां गायत्री गौशाला में आश्रय ले रहे निराश्रित गौवंशो को हरा चारा खिलवाने का गौ भंडारा अमायन क्षेत्र के ग्राम लहारा के निवासी गौभक्त पुष्पेंद्र सिंह चौहान द्वारा करवाया गया, गौशाला संचालक संतोष सिंह चौहान द्वारा उनके लिए गौ माता से आशीर्वाद की कामना की गई