Digital Griot

शिवरात्रि महापर्व को लेकर प्रशासन एवं मंदिर समिति की बैठक संपन्न

दिनेश शुक्ला दैनिक केसरिया हिंदुस्तानी

आलोट-शिवरात्री महापर्व को लेकर जहां मंदिर समितिया तैयारियां करने में लगी हुई है वही प्रशासन भी इस महापर्व को लेकर पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है ।मंदिरों की व्यवस्थाओं को लेकर और मंदिर में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को किस तरह नियंत्रण किया जाए इसको लेकर प्रशासन योजना बना रहा है इसी को लेकर थाना परिसर पर क्षेत्र की आस्था का केंद्र श्री अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर जनाधार समिति के सदस्यों के साथ नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने बैठक करी एवं आयोजन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान समिति के सदस्य अनिल भरवा मनीष पांचाल विनय निगम भूपेंद्र सिंह परिहार कुलदीप सांवरिया मंदिर पुजारी अभिषेक व्यास अनिल रावल ने मंदिर पर होने वाले आयोजन ऑन की जानकारी दी एवं वाहन की व्यवस्था को किस तरह से मूर्ति रूप दिया जाए इस पर चर्चा की गई इस दौरान 26 फरवरी को शिवरात्रि के दिन अनादि कल्पेश्वर महादेव की सवारी भी नगर भ्रमण पर निकलेगी। इसको लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए एवं सवारी रूट का निरीक्षण किया गया एवं नगर परिषद के कर्मचारी पवन धूमकेतु द्वारा संपूर्ण मार्ग पर साफ सफाई एवं मंदिर परिसर में साफ सफाई की जिम्मेदारी दी गई वहीं विद्युत मंडल के डिई पाटीदार को मंदिर परिसर में एवं मंदिर मार्ग पर विद्युत सप्लाई की व्यवस्था सुधारने एवं पर्याप्त विद्युत प्राय करने के दिशा निर्देश दिए। बैठक के बाद थाना प्रभारी एवं नायाब तहसीलदार समिति के सदस्यों के साथ मंदिर प्रांगण पर पहुंचे वहां उन्होंने पार्किंग व्यवस्था वहां व्यापार करने वाले व्यापारियों की व्यवस्था मंदिर परिसर में भक्तों के दर्शन करने की व्यवस्था एवं ग्राउंड में होने वाले आयोजनों की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली एवं उचित दिशा निर्देश दिए। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर पर भव्य आयोजन होना है जो सुबह से लेकर दूसरे दिन सुबह तक चलते रहेंगे। 24 घंटे के इस आयोजन में हजारों भक्त यहां पहुंचकर भगवान महादेव की पूजन अर्चन करेंगे एवं भोले बाबा को प्रसन्न करेंगे। वही शाम 5:00 बजे भगवान अनादि कल्पेश्वर महादेव का आकर्षक श्रंगार किया जाएगा एवं उन्हें पालकी में विराजित कर नगर भ्रमण करवाया जाएगा नगर भ्रमण करने के पश्चात सवारी पूर्ण रात्रि 12:00 बजे मंदिर प्रांगण पर पहुंचेगी। जहां भगवान अनादि कल्पेश्वर महादेव का भाव जलाभिषेक होगा एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा एवं रात्रि के चारों पहर अभिषेक एवं पूजन पाठ का दौर शुरू होगा वहीं शाम 7:00 बजे मंदिर प्रांगण पर भगवान का आकर्षक श्रंगार होगा एवं महा आरती कर महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा इसी तरह सुबह गायत्री परिवार के द्वारा पंचकूलती यज्ञ का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी भक्त अपनी आहुतियां देंगे इसी को लेकर प्रशासन और समिति के सदस्य तैयारी में लगे हुए हैं।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post