Digital Griot

शिवरात्रि महोत्सव ; कृष्णगिरी तीर्थ में पांच दिवसीय दिव्य साधना 22 फरवरी से,कृष्णगिरी पीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित जगद्गुरु आचार्य परम पूज्य वसंत विजयानंद गिरिजी महाराज का मिलेगा दिव्य सानिध्य आशीर्वाद

डॉ संजय जोशी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

कृष्णगिरी-तमिलनाडु प्रांत के विश्व विख्यात कृष्णगिरी शक्तिपीठ तीर्थ धाम में राष्ट्रसंत, गुरुदेवश्री पंचदस नाम जूना अखाड़े के परमहंस परिव्राजकाचार्य कृष्णगिरी पीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित जगद्गुरु आचार्य परम पूज्य वसंत विजयानंद गिरिजी महाराज के पावन सानिध्य में पांच दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। 22 से 26 फरवरी तक होने वाले पांच दिवसीय कृष्णगिरी तीर्थ में दिव्य साधना शिवरात्रि उत्सव के तहत हर भक्त अपने हाथों से सिद्ध महापुरुषों द्वारा अभिमंत्रित, प्रतिष्ठापित शिवलिंग का रुद्राभिषेक कर सकेंगे। पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं विधिवत पूजा इस दौरान संपन्न होगी। पंचाक्षरी मंत्र की पांच गुप्त साधनाओं का दिव्य अनुभव एवं साथ ही रुद्राभिषेक से सिद्ध किया गया विशेष जिबू कॉइन भी पूज्य गुरुदेव श्रीजी द्वारा कृष्णगिरी आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्त को आशीर्वाद स्वरुप प्रदान किया जाएगा। आगंतुक श्रद्धालुजन मोबाइल नंबर 90513 90513 से पंजीयन करने के बाद ही कृष्णगिरी तीर्थ धाम पहुंच सकते हैं, जिनके ठहरने की सामूहिक व्यवस्था तथा तीनों समय के भोजन की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। यही नहीं, रुद्राभिषेक हेतु दूध एवं पार्थिव शिवलिंग पूजा सामग्री के साथ विशेष रूद्र यज्ञ एवं साधना करने का लाभ भी प्राप्त किया जा सकेगा। तीर्थ धाम के डॉ संकेश छाजेड़ ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकृत श्रद्धालु गुरुभक्त पुरुषों के लिए सफेद वस्त्र में कुर्ता पजामा व महिलाओं के लिए लाल रंग की साड़ी, वस्त्र अनिवार्य है। सभी साधकों को रुद्राक्ष माला व ऊनी आसन भी साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि कृष्णगिरी में शिवरात्रि महोत्सव मनाकर व्यक्ति अपने जीवन को धन्य करने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकता है। समस्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूज्य गुरुदेवश्री वसंत विजय जी महाराज के यूट्यूब चैनल थॉट योगा पर लाइव प्रसारित होगा।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post