दिनेश शुक्ला दैनिक केसरिया हिंदुस्तानी
आलोट– नगर और क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है शिवालयों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है तो वही भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार भक्तों का मन मोह रहा है क्षेत्र के सबसे बड़े मंदिर अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आई हुई है मंदिर पर सुबह 6:00 बजे से ही भक्तों का ताता लगना शुरू हो गया भगवान अनादि कल्पेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया पूजन आरती के बाद मंदिर जीर्णोद्धार समिति के द्वारा भक्तों के लिए मंदिर परिसर में फरियाली खिचड़ी मिठाई आदि का वितरण किया जा रहा है। क्षेत्र की आस्था का केंद्र होने के चलते कल्पेश्वर महादेव मंदिर पर दूर-दूर से भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं कल्पेश्वर महादेव मंदिर कनक पर्वत की तलहटी में बसा हुआ बहुत सुंदर और प्राकृतिक चट्टन से भरपूर मंदिर है यहां पर स्वयंभू लिंग की स्थापना राजा नल और दमयंती के द्वारा की गई थी इस मंदिर का विवरण शिव महापुराण में भी वर्णित है। शिवरात्रि महाप्रभु पर सुबह से लगाकर अगली सुबह तक आयोजन कहां पर होते हैं 24 घंटे के इस आयोजन को लेकर प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था देखी गई। वही शिवरात्रि महापर्व के पावन अवसर पर अनादि कल्पेश्वर महादेव की सवारी मंदिर प्रांगण से शाम 5:00 बजे पूजन अर्चन करने के बाद बाबा को आकर्षक पालकी में विराजित किया गया एवं प्रशासन की ओर से गोड ऑफ आनार देकर उन्हें नगर भ्रमण के लिए विदा किया गया इसके पूर्व बाबा का आकर्षक श्रंगार किया गया एवं आरती पूजन की गई आरती में जिलाधीश राजेश बाथम एवं पुलिस कप्तान अमित सिंह मौजूद रहै दोनों ने ही भगवान अनादि कल्पेश्वर महादेव की पूजन अर्चन की एवं पूरे क्षेत्र में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना करी सवारी नगर भ्रमण पर जब निकली तो नगर वासियों ने पलक पावडे बिछाकर उनका भव्य स्वागत किया जगह-जगह पर बाबा की सवारी का भव्य स्वागत किया गया एवं भक्तों को स्वल्पाहार वितरण किया गया सवारी के साथ ढोल बैंड ओम भृम भक्त मंडल सहित कई आकर्षक के केंद्र रहे पूरा नगर भ्रमण करती हुई सवारी पुन रात्रि 12:00 बजे अनादि कल्पेश्वर मंदिर प्रांगण पर पहुंची जहां पर सवारी की पूजन अर्चन की गई एवं महाप्रसाद का वितरण किया गया शिवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र नहीं वही शाम 7:00 बजे मंदिर प्रांगण पर बाबा का आकर्षक श्रंगार किया गया एवं महा आरती कर महाप्रसाद का वितरण किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में मंदिर प्रांगण पर भक्त मौजूद रहे।