दैनिक केसरिया हिंदुस्तान जिला ब्यूरो दीपक बंशपाल
श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील इकाई परसवाड़ा के द्वारा परसवाड़ा के राम मंदिर परिषर मे रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम मे गौतम गड़ेवाल,सुनेश शाह, प्रीतम मर्सकोले, विजय ठाकरे, मोनू बनवाले, प्रदीप नागेश्वर, बाजारी खरे, कुनाल चावले, श्याम सूर्यवंशी पत्रकार,अवतार अवधिया के आलावा बड़ी संख्या मे ग्रामीणजनों ने हिस्सा लिया, आयोजन मे श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया.इस दौरान कहा कि समय का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। विश्व में कई लोग सही समय पर खून न मिलने पर अपनी जान गंवा देते हैं, उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टेनर ने ब्लड ग्रुप ए, बी और ओ की खोज की थी। इस खोज के लिए उन्हें 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। आप सभी ने इस पुनीत कार्य में भाग लिया, इसके लिए आप सभी का धन्यवाद और आभार। इस अवसर पर प्रशिक्षण संस्थान के बीच कार्यक्रम के आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।