खाटू श्याम भजन की बैठक सम्पन्न
दीपक सिंह तोमर केसरिया हिंदुस्तान
मंडलेश्वर। नगर के स्थानीय श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में श्री श्याम अलबेली सरकार श्री खाटू श्याम जी सेवा समिति द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर की समिति के सभी श्याम प्रेमी सदस्य उपस्थित थे।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंडन मिश्र की नगरी मंडलेश्वर मैं 13 नवंबर को श्री श्याम जन्मोत्सव मनाया जाएगा।समिति के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री श्याम जन्मोत्सव कीर्तन का का यह तृतीय वर्ष है भजन जन्मोत्सव में पावन सानिध्य गुरुजी मोहित शर्मा माचलपुर का प्राप्त होगा भजन गायक तृप्ति लड्डा लुधियाना पंजाब,शुभम राणा रतलाम मध्यप्रदेश, मोहित बारोट म्यूजिकल ग्रुप नागदा सुंदर भजन प्रस्तुत करेंगे।भजन आयोजक “करने वाला श्याम कराने वाला श्याम”।