दीपक तोमर महेश्वर दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
मंडलेश्वर: नगर के स्थानीय बस स्टैंड पर श्री श्याम अलबेली सरकार, श्री खाटूश्याम जी सेवा समिति द्वारा सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि बारह बजे भगवान खाटूश्याम का जन्मोत्सव मनाया गया। नगर एवं समीपस्थ क्षेत्र से जुटे भगवान श्याम प्रेमियों द्वारा भव्य आतिशबाजी की गई। उसके उपरांत मध्यरात्रि 12 बजे केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। सैकड़ों श्याम प्रेमियों द्वारा ढोल की थाप पर नृत्य कर अपने आनंद को व्यक्त किया। मंगलवार सुबह श्री काशीविश्वनाथ सेवा समिति द्वारा मंडलेश्वर एवं महेश्वर दोनों के भोलेनाथ के मुखौटे लेकर माचलपुर तक बाइक रैली निकली। रैली में उपस्थित सैकड़ों श्याम भक्तों ने माचलपुर फाटे से खाटू श्याम मंदिर तक पैदल यात्रा निकाली।
आज श्री खाटू श्याम भव्य भजन संध्या :
भगवान खाटू श्याम जी बाबा की भव्य भजन संध्या आयोजन स्कूल ग्राउंड में बुधवार को प्रस्तावित है। समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर की श्री श्याम सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंडन मिश्र की नगरी में आज बुधवार को शाम सात बजे से भजन संध्या शुरू होगी। इस अवसर पर भगवान खाटूश्याम का दरबार सजाना एवं छप्पन भोग लगाकर भगवान श्री श्याम का जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा। ज्ञात हो कि श्री श्याम जन्मोत्सव कीर्तन के आयोजन का यह तृतीय वर्ष है। भजन संध्या एवं जन्मोत्सव के आयोजन में गुरुजी मोहित शर्मा माचलपुर का पावन सानिध्य श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा। भजन संध्या में भजन गायक तृप्ति लड्डा लुधियाना पंजाब, शुभम राणा रतलाम मध्यप्रदेश, मोहित बारोट म्यूजिकल ग्रुप नागदा द्वारा सुंदर भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी।भजन संध्या के आयोजक “करने वाला श्याम कराने वाला श्याम” है।