श्री बालाजी सरकार सदा कृपा बनाये रहे -/- श्री गोरव महाराज
कपिल गोयल -/- देनिक केसरिया हिंदुस्तान
ग्वालियर- अनंत श्री विभूषित पूज्य श्री गोरव जी महाराज जी महाराज के पावन सानिध्य एवं अध्यक्षता में श्री बालाजी धाम, मैना बाली गली, ग्वालियर में
वेद निष्ठ ब्राह्मण आचार्यों द्वारा
दिव्य नवरात्रि के पावन अवसर पर,, सबा लाख श्री महामृत्युंजय जप , नित्य श्री पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक, 108 श्री दुर्गा सप्तशती पाठ का भव्य दिव्य अनुष्ठान यज्ञ होने जा रहा है
भागवत भूषण सुधीर कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा बतलाया गया कि बाहर से पधारे हुए वेद विख्याताओं के द्वारा यह धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया जाएगा उन्होंने कहा कि इन सभी धार्मिक आयोजनों में आप सभी प्रभु प्रेमी अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु , एवं समस्त कष्टों के निवारण हेतु श्री बालाजी धाम की नियमावली के अनुसार दर्शनार्थ सादर आमंत्रित है
,अनुष्ठान दर्शन, एवं नित्य महा आरती के दर्शन ,अर्जी लगाकर अपने आप को धन्य करें