आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद/ढकलगांव-श्री रेवा गुर्जर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थानिय रेवा गुर्जर मांगलिक भवन मे 2 फरवरी रविवार बसंत पंचमी पर होगा।आयोजित सम्मेलन में 16 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। समाज के समिति अध्यक्ष दिनेश गढीवाला ने बताया की आयोजन को लेकर रेवा गुर्जर छात्रावास में बैठक हुई। इसमें विवाह सम्मेलन से संबंधित विभिन्न कमेटियों का गठन कर सदस्यों को जवाबदारियां सौंपी गई। व तैयारीया पूर्ण कर ली है। श्री गुर्जर समाज अध्यक्ष रमेश चौधरी ने बताया की समाज द्वारा फिजूलखर्ची से बचने तथा समाजिक समरसता व विकास के लिए 1983 मे सामहिक विवाह सम्मेलनो की शुरूआत हुई थी। जिसमे अब तक लगभग 12 सौ से अधिक शादिया सम्पन्न हो चुकी है। समिति के राधेश्याम नांदिया, सुधीर मलगायां,दिलीप पोमडिया, जितेंद्र गढीवाला, अशोक चौधरी, जगन्नाथ चौधरी, बद्री राड़वा, चम्पालाल मंडलोई, नरेंद्र पटेल,कमलचंद चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह किया।