Digital Griot

संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरै हनुमत बलबीरा

केसरिया हिन्दुस्तान अखबार संवाददाता भानु प्रताप राय 

श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में रामभक्त हनुमान जी महाराज की महाआरती पंडित ओमप्रकाश मुखरईया जी के आचार्यत्व में पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि विधान के साथ श्री आनंद अग्रवाल बंटी भैया जी द्वारा पूजन अर्चन किया गया संकट मोचन जी हनुमान जी का भोग अर्पित कर भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालु जनों ने सामूहिक रूप से श्री राम स्तुति श्री हनुमान चालीसा श्री हनुमान जी की महाआरती का गायन किया गया गौरतलब है कि श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान लला की संगीतमय महाआरती विगत डेढ़ वर्षों से भी अधिक समय से एवं 81 वें सप्ताह से निरंतर जारी साप्ताहिक संगीतमय महाआरती के पश्चात समिति के सदस्यो द्वारा भजनों की अनुपम प्रस्तुति की गई शंकर राय,राजा पटेल,दीपक ठाकुर, कृपाल झरिया, रोहित यादव, पवन यादव, राजा यादव ,अमन साहू, जित्तू यादव,जय विश्वकर्मा ,विजय विश्वकर्मा, ऋतिक चौकसे ,रोहित यादव, अभिषेक राय, अनुज नामदेव नामदेव, आदर्श केवट, महेंद्र मेहरा, शिव नेम, निखिल संगोटिया, मुकुल ठाकुर, सीताराम रजक, एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहेएवं नन्हे मुन्ने बच्चे उपस्थिति रही

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post