*संचारी रोगों के रोकथाम के लिए डीएवी इंटर कॉलेज में हुई बैठक*
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
*संचारी रोगों के रोकथाम और उससे बचने के बताए उपाए*
एटा अलीगंज जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ इंद्रजीत सिंह के निर्देशन पर आज दिनांक 28/09/2024 दिन शनिवार को डीएवी इंटर कॉलेज अलीगंज में संचारी रोग नियंत्रण से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया बैठक में नोडल के विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने प्रतिभा किया संचारी रोग नियंत्रण से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी शनिवार को आयोजित इस बैठक में डीएवी इंटर कॉलेज अलीगंज में प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है जिससे लोगों को बीमारियों से निजात दिलाई जा सके नोडल अधिकारी डॉक्टर होम सिंह शाक्य द्वारा बताया गया कि हेड पंप के आसपास साफ सफाई एवं हाथों की साफ सफाई, सावुन से बार-बार हाथों को धोना, इन बातों का विशेष ध्यान रखा जाए एवं लार्वा दवा का छिड़काव किया जाए जिससे बीमारियों से निजात दिलाई जा सके इस मौके पर श्री आलोक वर्मा कोर्डिनेटर यूनीसेफ शाहरुख दिव्यांशी भदौरिया के अलावा विद्यालय के शिक्षक गढ़ उपस्थित रहे।