संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के थाना निधौलीकलां थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गांव में 28 वर्षीय विवाहिता खुशबू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया मायके पक्ष की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए मौके पर फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड भी बुलाई गई इसके बाद पुलिस ने मृतिका का शव कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पीएम के लिए भेज दिया विवाहिता की शादी अंबेडकर नगर कॉलोनी निवासी अजय के साथ हुई थी शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी जिसके चलते खुशबू अधिकतर अपने मायके में ही रहती थी महिला के भाई अरविंद ने बताया कि उसकी बहन पड़ोसी की छत पर मृतक अवस्था में मिली बे अक्सर उसे पड़ोसी के घर जाने से रोकते थे लेकिन वह नहीं मानती थी एक बार तो बड़े भाई के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया पिता द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायती पत्र नहीं दिया गया है मामले की जांच पड़ताल चल रही है।