नोहटा खेलो और जीतो विधानसभा के अंतर्गत नगर के उप तहसील ग्राउंड परिसर में नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मध्य प्रदेश शासन के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी एवं उनके अनुज सत्येंद्र सिंह लोधी के द्वारा ग्राउंड पर फीता काटकर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। प्रत्येक टीमों के खिलाड़ियों से राज्य मंत्री धनवंत सिंह लोधी के द्वारा परिचय किया गया। इसके बाद मैच प्रारंभ हुआ।
जिसमें क्रॉस मैच के दौरान प्रथम मैच बालाजी क्लब नोहटा एवं स्टार क्लब चोपरा और दूसरा मैच सदर वॉलीबॉल टीम एवं स्टार क्लब चोपरा एवं तृतीय मैच बालाजी क्लब और सदर टीम के बीच खेला गया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। आयोजन समिति के द्वारा परिसर में अलाव की व्यवस्था भी की गई।
गौरतलब हो की नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद या दूसरा आयोजन है। जो विधानसभा स्तरीय रखा गया है। इसमें समस्त विधानसभा की 24 टीम में सम्मिलित की गई है। कार्यक्रम के संरक्षक नितेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि खेलो विधानसभा के अंतर्गत यह कार्यक्रम किया जा रहे हैं जिसमें विधानसभा में छुपी हुई प्रतिभाओं को अपना जौहर दिखाने का संपूर्ण अवसर मिलेगा। एवं चुनी हुई चुनिंदा टीम और एवं खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर जौहर दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। यह कार्यक्रम 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा एवं इसका फाइनल मुकाबला 20 तारीख को होगा।